समस्तीपुर। इंटर की परीक्षा के बाद अब कॉपी का मूल्यांकन शुरु हो गया है। मूल्यांकन के साथ ही अब इंटर के छात्रों को मोबाइल पर फोन आना शुरु हो गया है। इस दौरान छात्रों को कॉल कर किसी ना किसी पेपर में फेल बताकर पांच से दस हजार रुपए की मांग की जा रही है। इसको लेकर छात्र एवं उसके परिजन भी काफी परेशान नजर आ रहे हैं।
हालांकि डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता एवं मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार ने ऐसे कॉल को फर्जी बताते हुए लोगों को सतर्क एवं जागरुक रहने की अपील की है। मिली जानकारी के मोबाइल नंबर +91736***3677 से इंटर के छात्रों एवं अभिभावकों को कॉल आ रहा है। कॉल करने वाले अपने आपको बिहार इंटर बोर्ड का कर्मी बता रहा है।
कॉल करने वाले पहले छात्रों से उनके नाम, रौल कोड, माता-पिता का नाम आदि जानकारी बताता है। फिर जब इधर, से छात्र व उसके अभिभाव बताते हैं कि हां ठीक है तो उधर से जवाब आता है कि आप फलां-फलां विषय में फेल हो गए हैं। अगर नंबर चाहिए। पास करना चाहते हैं तो पांच हजार रुपए लगेगा। आपके पास आधा घंटा का समय है।
ऐसी सूचना मिलते ही अभिभावक व छात्र परेशान हो रहे हैं। साथ ही ट्रू कॉलर पर भी बिहार बोर्ड पटना आ रहा है। जिसके कारण अभिभावक व छात्र चिंतित नजर आ रहे हैं। इस संबंध में मुख्यालय डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि ऐसा कॉल फर्जी होता है। वैसे उक्त नंबर की जांच की जाएगी।
साथ ही उन्होंने कहा कि अंजान कॉल या लिंक आने पर उसे क्लीक नहीं करना चाहिए। फ्रॉड (froud call) तरह-तरह के झांसा देकर लोगों को अपना शिकार बनाता है। इस लिए सभी अभिभावकों एवं छात्रों को सतर्क एवं जागरुक होने की जरुरत है। बिहार बोर्ड से ऐसा कॉल नहीं आता है।