यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
समस्तीपुर। समस्तीपुर डीएम योगेंद्र सिंह के द्वारा महनार से बछवाड़ा तक बनने वाले NH 122 B पथ का औचक निरीक्षण किया गया। इस पथ का निर्माण कार्य माह मई 2023 में प्रारंभ किया गया है तथा डेढ़ वर्षों में माह नवंबर 2024 तक इसे पूर्ण किया जाना है। इस पथ में कुल 2365 पेड़ों के विरुद्ध अबतक मात्र 490 पेड़ों को ही हटवाया गया है। ट्रांसलोकेशन एक भी पेड़ का नही करवाया गया है। जिला पदाधिकारी के द्वारा इस पथ के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया की इस पथ से पेड़ों को हटवाने का कार्य तुरंत प्रारंभ करे एव प्राथमिकता के आधार पर शेष सभी पेड़ों को हटवाना सुनिश्चित करें।
साथ ही इसमें मिट्टी भराई का कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करें। इस पथ में कार्य प्रारंभ किए हुए 6 माह होने के बावजूद भी कार्य की प्रगति अबतक काफी धीमी पाई गई।उपस्थित कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया की यह पथ वैशाली, समस्तीपुर एव बेगूसराय तीन जिलों के अंतर्गत आता है। इस पथ की कुल लंबाई 42 किलोमीटर में से 35 किलोमीटर समस्तीपुर जिले में पड़ता है।
कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि पथ निर्माण कार्य में तेजी लाएं तथा प्रत्येक सप्ताह किए गए कार्यों का विंदुवार प्रतिवेदन विहित प्रपत्र में समीक्षा हेतु जिला पदाधिकारी को उपलब्ध कराएं। निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, संवेदक एवम अन्य उपस्थित थे।