Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मिशन अरुणोदय के तहत समस्तीपुर पुलिस ने 30 लाख रूपए मूल्य के 133 मोबाइल फोन बरामद कर बिहार में बना नम्बर वन

यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले में मिशन मोबाइल के तहत समस्तीपुर पुलिस ने मोबाइल चोरी और छिनतई के 133 मोबाइल बरामद किया गया। एसपी विनय तिवारी के द्वारा मिशन अरुणोदय की शुरुआत की गई थी। जनवरी महीने से शुरू हुए इस अभियान के तहत पुलिस ने लूट, छिनतई और चोरी हुई 133 मोबाइल बरामद कर उसके धारक को सौंप दिया। कलेक्ट्रेट में एसपी विनय तिवारी ने कहा कि पुलिस टीम ने जनवरी महीने से शुरू हुए इस अभियान के ग्यारहवें चरण में लगभग 25 से 30 लाख मूल्य के 133 मोबाइल बरामद किया है।

टीम वन ने 41 मोबाइल बरामद किया। इसी प्रकार टीम टू ने 20, टीम थ्री ने 20, टीम फोर ने 25, टीम फाइव ने 27 मोबाइल बरामद किया। एसपी ने बताया कि जनवरी महीने से शुरू इस अभियान में अब तक कुल 1 हजार मोबाइल बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया जा चुका है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।