Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

खानपुर प्रखंड क्षेत्र के उदयपुर कॉलोनी से कांवड़ यात्रा में गए श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, दुर्घटना में एक की मौत सहित करीब एक दर्जन लोग हुए घायल

व्हाट्सएप से जुड़ने के लिए क्लीक करें

दूरबीन न्यूज डेस्क। खानपुर प्रखंड क्षेत्र के उदयपुर कॉलोनी से कांवड़ यात्रा में गए श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, दुर्घटना में एक की मौत सहित करीब एक दर्जन लोग हुए घायल।
समस्तीपुर जिला के खानपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उदयपुर कॉलोनी गांव से कांवड़ यात्रा पर गए लोगों से भरी पिकअप गाड़ी देवघर से लौटने के क्रम में बांका जिला के बेलहर थाना क्षेत्र के जिलेबिया मोड़ के पास सोमवार सुबह दुर्घटना ग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में करीब 15 लोग घायल हुए हैं एवं एक व्यक्ति की मृत्यु अस्पताल ले जाने के क्रम में हो जाने की सूचना प्राप्त हुई है।

बताया जाता है कि खानपुर दक्षिणी पंचायत के उदयपुर कॉलोनी गांव से करीब 25 लोग कांवड़ यात्रा में पैदल सुल्तानगंज से देवघर गए थे। देवघर में जलार्पण के बाद सभी पिकअप गाड़ी से घर लौट रहे थे। इसी क्रम में बांका जिला के बेलहर थाना क्षेत्र के जिलेबिया मोड़ के सुइयां पहाड़ हिल एरिया में घुमावदार मोड़ पर चालक का गाड़ी पर से नियंत्रण बिगड़ गया और वाहन असंतुलित होकर पलटी मार दिया। पिकअप गाड़ी के पलटने की सूचना पर स्थानीय पुलिस एवं ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को बेलहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,बांका सदर अस्पताल एवं भागलपुर इलाज के लिए भेजा गया।


घटना में ही घायल प्रेमचंद्र वर्मा (उम्र करीब 50 वर्ष) की हालत गंभीर देखकर उन्हें रेफर किया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना प्राप्त होते ही उदयपुर कॉलोनी के ग्रामीण काफी दुखी हैं। यहां के कुछ ग्रामीण घायलों को लाने और देखने बांका और भागलपुर निकल गए हैं।