Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

उधोगों को बढ़ावा देने से ही देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी: निदेशक

व्हाट्सएप से जुड़ने के लिए क्लीक करें

दूरबीन न्यूज डेस्क। उधोगों को बढ़ावा देने से ही देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी: निदेशक
समस्तीपुर। यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा तीस दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन सह प्रमाण-पत्र वितरण समारोह निदेशक पी.के. सिंह की अध्यक्षता में की गई। निदेशक श्री सिंह ने कहा कि उद्योगों को बढ़ावा देने से ही देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी तथा महिलाएं स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बनेगी। फैकेल्टी श्रवण कुमार झा ने उद्यमिता का विकास कर सफल उद्यमी बनने के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर सभी तीस प्रशिक्षणार्थियों को निदेशक ने प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया। मौके पर प्रशिक्षक गायत्री देवी, फेकल्टी बिट्टू भारती, कार्यालय सहायक शुभम सिन्हा, रूपमती कुमारी आदि मौजूद थे।