Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बसंत पंचमी पर खानपुर प्रखंड स्थित बाबा हरिहरनाथ अंकुरी महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी

व्हाट्सएप से जुड़ने के लिए क्लीक करें

दूरबीन न्यूज डेस्क। बसंत पंचमी पर खानपुर प्रखंड स्थित बाबा हरिहरनाथ अंकुरी महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बसंत पंचमी पर खानपुर प्रखंड स्थित बाबा हरिहरनाथ अंकुरी महादेव मंदिर हरिहरपुर खेढ़ी में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। सोमवार को मंदिर का पट खुलते ही सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जलार्पण के लिए उमड़ पड़ी। बसंत पंचमी पर हर साल की तरह यहां इस वर्ष भी मिथिलांचल के श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ी है। विभिन्न जिलों एवम प्रखंडों से आकर श्रद्धालु यहां विधि-विधान से अंकुरी शिवलिंग का तिलकोत्सव कर रहे हैं। इस अवसर पर इन श्रद्धालुओं के द्वारा भगवान को जमकर गुलाल अर्पित करने की भी परंपरा है।

जिसका निर्वहन श्रद्धालु लोग बखूबी कर रहे हैं। इस अवसर पर मंदिर परिसर में मेले का भी आयोजन है, जहां लोग बेलपत्र,अबीर, फूल,प्रसाद, गुलाल, मिठाइयां एवं अन्य सामग्रियों की खरीदारी कर भगवान को अर्पित कर रहे हैं एव अपनी निजी जरूरतों के लिए मेले से खरीददारी कर रहे हैं। ग्राम पंचायत राज पुरुषोत्तम पुर अन्नु के ग्रामीणों ने बताया कि आज वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर इस मंदिर में करीब 40 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने भगवान को फूल, बेलपत्र, अबीर एवं जल अर्पण कर अपने मनोकामनाओं की सिद्धि एवं विश्व में अमन, चैन एवं सुख शांति के लिए प्रार्थना किया।

ग्रामीण यशवंत कुमार चौधरी उर्फ यशवंत बादशाह ने बताया कि मंदिर में बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने एवं आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवम मुख्य सड़क अंगार घाट खानपुर मुख्य सड़क पर सड़क पर लगने वाली एवम जाम के समस्या से निजात के लिए यहां इन आयोजनों पर पुलिस प्रशासन से विधि व्यवस्था संधारण के लिए ध्यान देने की मांग की है।