यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
समस्तीपुर। कैंसर जागरुकता सप्ताह के तहत स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिलेभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके तहत सदर अस्पताल के ओपीडी एवं दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में कैंसर रोग को लेकर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित की गयी। इधर, समस्तीपुर एएनएम स्कूल परिसर में भी जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान एनसीडीओ डॉ. विजय कुमार ने कैंसर रोग के बारे में विस्तार से एएनएम छात्राओं को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कैंसर रोग लाइलाज नहीं है। अगर कैंसर की समय पर पहचान एवं उपचार से मरीजों की जान बचायी जा सकती है। उन्होंने कहा कि खासकर मुंह का कैंसर एवं स्तन के कैंसर की संख्या अधिक मिल रही है। इसमें 40 प्रतिशत कैंसर का कारण धुम्रपान एवं तंबाकू सेवन से होता है।
एनसीडीओ ने एएनएम छात्रों से अपील करते हुए कहा कि ओपीडी में आने वाले मरीजों को इसकी जानकारी दें। इस दौरान कैंसर स्क्रीनिंग को पहुंची डॉ. साक्षी ने कैंसर के कारणों व लक्षणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मौके पर डीएमईओ आलोक कुमार, डीसीक्यूए डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार, आईडीएसपी से आरिफ अली सिद्दीकी, प्राचार्य माला कुमारी, कैंसर स्क्रीनिंग डॉ. साक्षी कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।
डीसीक्यूए डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि सात नवंबर से कैंसर जागरुकता सप्ताह मनाया जा रहा है। यह 14 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर जागरुकता कार्यक्रम किया जाएगा। साथ ही कई अस्पतालों में स्क्रीनिंग भी जानी है। ताकि लोगों को कैंसर रोग के प्रति जागरुक किया जा सके।
इस कड़ी में लगभग सौ से अधिक मरीजों की स्क्रीनिंग की गयी। वहीं एक दर्जन से अधिक संदिग्ध कैंसर मरीजों की जांच की गयी। दलसिंहसराय में डॉ. शिवांगी एवं सदर अस्पताल में डॉ. साक्षी के द्वारा मरीजों का स्क्रीनिंग किया गया। साथ ही कैंसर के लक्षणों के बारे में जानकारी भी दी गयी। छाती के कैंसर का मुख्य कारणों में महिलाओं में मोटापा, धुम्रपान, तले भुने बाजारु खाने का सेवन करना, फास्टफूड का सेवन, देर से शादी होना, देर से बच्चा होना, बच्चे का स्तनपान नहीं करना, परिवार में छाती के कैंसर का इतिहास होना मुख्य कारण है।
एनसीडीओ डॉ. विजय कुमार ने बताया कि 40 प्रतिशत कैंसर तंबाकू एवं तंबाकू से निर्मित पदार्थों के सेवन करने से होता है। उन्होंने कहा कि मुंह के कैंसर के प्रमुख लक्षणों में मुंह में छाले आना, मुंह के अंदर लाल छाले होना, मुंह का कम खुलना, मुंह में जख्म होना आदि मुख्य लक्षण है।