व्हाट्सएप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें
श्रम संसाधन विभाग ने शुरू किया दो योजना, समस्तीपुर में लाइव प्रसारण के तहत जुड़े डीएम
Doorbeen News Desk: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रम संसाधन विभाग की दो महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ एवं राशि अंतरण किया।
◆ “बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड” इस योजना के अंतर्गत 16,04,929 पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को प्रति श्रमिक ₹5000 की दर से वस्त्र सहायता योजना का लाभ प्रदान किया गया। इस प्रकार कुल ₹802 करोड़ 46 लाख की राशि सीधे लाभुकों के खातों में अंतरित की गई।
मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना राज्य के प्रशिक्षित युवाओं को MSME, सार्वजनिक उपक्रमों एवं सरकारी संस्थानों में इंटर्नशिप हेतु नियोजन व आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए विशेष वेब पोर्टल का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने की।
साथ ही सभी जिले के जिलाधिकारी, श्रम संसाधन विभाग के अधिकारी एवं लाभुक भी जुड़े रहे। समस्तीपुर जिला के समाहरणालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष से जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा के साथ सभी अधिकारी एवं लाभुक जुड़े थे।
इस पहल से न केवल निर्माण श्रमिकों को आर्थिक सहयोग मिलेगा बल्कि राज्य के युवाओं, रोजगार एवं प्रशिक्षण के अवसर भी उपलब्ध होंगे।