तेजस्वी यादव 19 व 20 को रहेंगे समस्तीपुर में, करेंगे, रोसड़ा, अंगार घाट, जितवारपुर, मुसरीघरारी व ताजपुर में सभा

व्हाट्सएप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें

तेजस्वी यादव 19 व 20 को रहेंगे समस्तीपुर में, करेंगे, रोसड़ा, अंगार घाट, जितवारपुर, मुसरीघरारी व ताजपुर में सभा

Doorbeen News Desk: राजद कार्यकर्ताओं की बैठक जिला अतिथि गृह में हुई। जिसमें तेजस्वी यादव के बिहार अधिकारी यात्रा की तैयारी की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती ने की।

इसमें बताया गया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार अधिकार यात्रा के तहत 19 सितंबर को दोपहर 01 बजे में रोसड़ा, दोपहर 02.30 बजे अंगारघाट तथा शाम 04.30 बजे जितवारपुर पहुंचेंगे। जहां रोसड़ा, अंगारघाट तथा जितवारपुर कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित भी करेंगे। रात्रि विश्राम जिला अतिथिगृह में होगा।

पुनः 20 सितंबर को सुबह 09 बजे जिला अतिथिगृह से प्रस्थान करके 09.30 बजे मुसरीघरारी, 10 बजे ताजपुर पहुंचेंगे। जहां हाइस्कूल मैदान ताजपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। तदोपरांत 11 बजे वैशाली जिला के कार्यक्रम के लिए प्रस्थान करेंगे। मौके पर स्थानीय विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, पूर्व विधायक अशोक प्रसाद वर्मा,

विनोद कुमार राय, राजेन्द्र सहनी, प्रदेश महासचिव फैजुर रहमान फैज, प्रदेश महासचिव पीपी शर्मा, प्रो राजेन्द्र भगत, नगर अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, जिला उपाध्यक्ष रामविनोद पासवान, जिला उपाध्यक्ष ललन यादव, सत्यविन्द पासवान, जितेन्द्र सिंह चंदेल,  रोशन यादव,  शत्रुध्न यादव, राकेश कुमार ठाकुर आदि थे।