व्हाट्सएप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें
समस्तीपुर में प्रथम चरण में जिले के 10 विधानसभा में होंगा चुनाव, 6 नवंबर को होगा मतदान
Doorbeen News Desk: बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा इसकी घोषणा कर दी गई। इसके साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया। समस्तीपुर समाहरणालय सभागार में डीएम रोशन कुशवाहा ने प्रेस वार्ता करके बताया कि जिले में कुल वोटर की संख्या 29 लाख 32 हजार 602 है। जो इस चुनाव में मतदान करेंगे।
जिसमें पुरुषों की संख्या 15 लाख 63 हजार 626 है, जबकि महिला वोटर की संख्या 13 लाख 68 हजार 946 है। वही जेंडर वोटर की संख्या मात्र 30 है। समस्तीपुर में 10 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव होना है। जिसकी अधिसूचना जारी हो गई। 10 अक्टूबर को नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। 17 अक्टूबर को नामांकन के अंतिम तिथि होगी। 18 को समीक्षा एवं 20 अक्टूबर को नामांकन वापस लिया जा सकेगा। जबकि 6 नवंबर को मतदान होगा एवं 14 नवंबर को मतगणना होगा।
जिले में 3603 बूथ 10 विस में बनाया गया: जिले में 3603 बूथ 10 विस में बनाया गया है। जिले में सबसे अधिक मतदाता की संख्या रोसड़ा है, वही सबसे कम मतदाता की संख्या मोरवा में है। जिले में विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा के सभी मानक को पूरा किया जाएगा। गड़बड़ी करने वाले ऐसे लोगों के विरुद्ध चिन्हित किया जाएगा, इनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है।
अधिकतम होगी 40 लख रुपए खर्च: डीएम ने कहा कि जो प्रत्याशी हैं उनके व्यय पर नजर रखी जाएगी। नाम निर्देशन के बाद उन्हें तीन बार रजिस्टर का मिलान करना होगा। आयोग के द्वारा निर्धारित जो किया गया है, वो अधिकतम 40 लाख रुपए खर्च करेंगे। डीएम ने कहा कि कहीं से भी कोई फेक न्यूज़ मिलती है, इसकी जानकारी जिला प्रशासन को तत्काल दें। इसके अलावा कोई आपत्तिजनक बात सामने आती है तो उसको फैलाने से पूर्व इसकी पुष्टि जरूर कर लें।
एसपी ने भी किया संबोधित: एसपी अरबिंद प्रताप सिंह ने कहा कि स्वच्छ एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। चुनाव की प्रक्रिया कई महीनों पूर्व से की जा रही है। समस्तीपुर पुलिस ने अब तक जिले में 10 हजार 238 लोगों के विरुद्ध बॉन्ड डाउन की कार्रवाई की गई है। 126 व 135 बीएनएस के तहत करवायी की जा रही है।जिले में जो हिस्ट्री सीटर है, गुंडा पंजी में जिनका नाम है, वैसे सभी लोगों पर अभी एक माह तक निगरानी रखी जाएगी।
ऐसे लोगों को थानों में प्रतिदिन बुलाया जा रहा है। जो लोगों को सीसीए के विरुद्ध अनुमंडल या जिला बदर की कार्रवाई की गई है। उन्हें संबंधित जगहों पर उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि आज से जिले में सभी चेक पोस्ट कार्य करने लगेंगे। उन्होंने बताया कि समस्तीपुर को पुलिस बल मिल गए हैं। जहां भी जरूरत होगी उन्हें लगाया जाएगा और शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भय मुक्त चुनाव कर जाएगा।