व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लीक करें
दूरबीन न्यूज डेस्क। मकर संक्रांति पर द उम्मीद ने जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया। समस्तीपुर जिला के राष्ट्रीय सेवा योजना और पूर्ववर्ती एनसीसी कैडेट्स के द्वारा संचालित सामाजिक संस्थान द उम्मीद द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर ब्लांकेट डिसटीब्यूशन ड्राइव के सातवां चरण में समस्तीपुर जिला के मोरवा प्रखंड के केशोनारायणपुर पंचायत में संचालित हो रही द उम्मीद पाठशाला के आसपास के असहाय , जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया! द उम्मीद मोरवा के सेंटर कोऑर्डिनेटर अभिषेक कुमार ने बताया कि द उम्मीद शहर से लेकर गांव तक जो वास्तव में जरूरतमंद है ,उन तक हमारी संस्था इस शीतलहर में कंबल पहुंचने का प्रयास कर रही है!
द उम्मीद पाठशाला मोरवा के मुख्य संरक्षक शिवम कुमार ने बताया कि इन दिनों लोगों को सर्दी का प्रकोप झेलना पड़ रहा है. दिन में भी बादल छाए रहने से ठंड बढ़ गई है. जबकि रात में हालात और भी ज्यादा खराब हो रही हैं. ऐसे में लोगों को सर्दी से बचाव के लिए द उम्मीद द्वारा कंबल का वितरण किया जा रहा है! रोहित कुमार, सुमन कुमार, शिवम कुमार, पंकज कुमार, शान्तनु, रिशु,रघु तथा अन्य उपस्थित थे!