Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

स्वामी विवेकानंद जयंती युवा सप्ताह अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया

व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लीक करें

दूरबीन न्यूज डेस्क। स्वामी विवेकानंद जयंती युवा सप्ताह अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् राम निरीक्षण आत्माराम महाविद्यालय इकाई द्वारा कॉलेज मंत्री अजय प्रताप के नेतृत्व में स्वामी विवेकानंद जयंती युवा सप्ताह अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान की शुरुआत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सुरेन्द्र कुमार एवं विद्यार्थी परिषद् के प्रांत सह मंत्री अनुपम कुमार झा ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद् का हर कार्य छात्रहित एवं समाजहित में होता है ज्ञान शील और एकता को आत्मसात कर कार्य करने वाले अभाविप के हर कार्यक्रम समाज के लिए अनुकरणीय हैं। वही प्रांत सहमंत्री श्री अनुपम कुमार झा ने कहा कि महाविद्यालय छात्रों के लिए विद्या का मंदिर है और इसे स्वच्छ रखना हर छात्र का कर्तव्य हैं , स्वच्छता ही स्वस्थ एवं शांतिपूर्ण जीवन का मूलमंत्र है साफ-सफाई एक अच्छी आदत है, स्वच्छ पर्यावरण और आदर्श जीवन शैली के लिये हर एक को यह आदत बनानी चाहिये। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मानसिकता का विकास होता है।

वही नगर मंत्री शुभम कुमार ने कहा कि अभाविप स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा सप्ताह के रूप मनाती हैं इसी कड़ी में आज स्वच्छता अभियान चलाया गया है आगे 23 जनवरी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मौके पर डॉ अनिलेश सिंह, डॉ उमाशंकर कुमार, प्रभास कुमार , राकेश कुमार, प्रिंस चौधरी , अजय प्रताप, विकास साहनी, प्रवीण कुमार, दीपक गुप्ता ,अमन कुमार प्रजापति , सिमरन कुमारी ,आशा कुमारी, सोमी कुमारी, रोशन आनंद, रोशनी कुमारी, सिमरन कुमारी आदि उपस्थित थे।