हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लीक करें
दूरबीन न्यूज डेस्क। वीमेंस कॉलेज समस्तीपुर में स्नातकोत्तर (पीजी) की पढ़ाई की आरंभ करने हेतु ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के द्वारा गठित दल भौतिक सत्यापन। वीमेंस कॉलेज समस्तीपुर में स्नातकोत्तर (पीजी) की पढ़ाई की आरंभ करने हेतु प्रधानाचार्य प्रोफेसर सुनीता सिन्हा की मांग आवेदन पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलपति प्रो संजय कुमार चौधरी द्वारा गठित दल भौतिक सत्यापन के लिए महाविद्यालय का निरीक्षण किया ।
महाविद्यालय निरीक्षक (कला एवं वाणिज्य) प्रो. ए के मेहता के नेतृत्व में पाँच सदस्यी टीम ने महाविद्यालय में अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, हिंदी, गृह विज्ञान, संगीत, मनोविज्ञान और समाजशास्त्र विषय में पीजी पढ़ाई की संभावना पर प्रधानाचार्या और शिक्षकों से बातचीत किया। निरीक्षक दल ने वर्ग कमरा और पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया। प्रधानाचार्या प्रो सिन्हा ने टीम को बताया कि वीमेंस कॉलेज समस्तीपुर लड़कियों का जिला का एकमात्र कॉलेज है जहां मात्र लड़कियां स्नातक की पढ़ाई करती है। लेकिन पीजी नही रहने से बहुत सारी लड़कियां पीजी नही कर पाती है। छात्राओं और अभिभावकों की लंबे समय से मांग रही है कि वीमेंस कॉलेज में पीजी की पढ़ाई हो।
टीम ने महाविद्यालय के प्रबंधन पर संतोष व्यक्त किया है और आश्वस्त किया है कि टीम की रिपॉर्ट सकारात्मक रहेगी। माननीय कुलपति महोदय चीजों को सकारात्मक देखने में विश्वास करते है। टीम के अन्य सदस्य में सामाजिक संकाय के डीन प्रो पी. सी. मिश्रा, विश्वविद्यालय हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. उमेश कुमार, दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रो. एच. के. सिंह, महाविद्यालय निरीक्षक( विज्ञान) प्रो. अरुण कुमार सिंह ने भी संबंधित जानकारी लिया । मौके पर डॉ विजय कुमार गुप्ता, प्रो. सनी सलोनी, प्रो. फरहत जबीन , डॉ नीतिका सिंह,डॉ कुमारी अनु, डॉ. रिंकी कुमारी आदि सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे।