Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर में कुत्तों का आतंक : आवारा कुत्तों ने 10 वर्षीय बच्ची को काट-काट मार डाला

व्हाट्सएप से जुड़ने के लिए क्लीक करें

दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर में कुत्तों का आतंक : आवारा कुत्तों ने 10 वर्षीय बच्ची को काट-काट मार डाला। समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड के भरपुरा पटपारा के वार्ड 14 चोचाही गांव में एक आवारा कुत्तों ने 10 साल की मासूम को काट काट कर मौत के घाट उतार दिया। मृत बच्ची रेशम कुमारी चोचाही गांव निवासी मनोज यादव की पुत्री बतायी गयी है। परिजनों ने बताया कि मंगलवार शाम बच्ची अपने घर के निकट खेल रही थी। उसी दौरान एक आवारा कुत्तों का झुंड पहुंचा और बच्ची पर हमला कर दिया। बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुन जब तक लोग दौड़कर पहुंचते कुत्तों ने बच्ची को जगह जगह काट कर इस तरह गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

जिससे कुछ ही देर में उसकी मौत हो गयी। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व आवारा कुत्तों ने बकरी के कई बच्चों पर भी हमला कर मौत के घाट उतारा था। तब लोगों ने बहुत अधिक ध्यान नहीं दिया था। लेकिन अब इस घटना से गांव में आवारा कुत्तों से दहशत का माहौल है। ग्रामीण उससे बचने के लिए एकजुट होकर उसकी खोज में जुटे हुए हैं। इधर, परिजनों ने मृत बच्ची का मंगलवार शाम ही दाह संस्कार कर दिया।