व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए क्लीक करें
दूरबीन न्यूज डेस्क। किसान हितैषी मांगों को लेकर किसानों ने समाहरणालय पर दिया धरना, किसानों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं- ललन कुमार। समस्तीपुर। सिंचाई संसाधनों का जीर्णोद्धार एवं नये का निर्माण करने, प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने एवं किसानों को नि: शुल्क बिजली देने, एपीएमसी, खाद्य सुरक्षा, कर्ज मुक्ति, कृषि मंडियों की पुनः बहाली, भूमि सर्वे एवं कृषि भूमि अधिग्रहण पर रोक लगाने, एनपीएफएएम को वापस लेने, ताजपुर- बख्तियारपुर फोरलेन सड़क पर आहर में अंडरपास एवं पुलिया बनाने आदि मांगों को लेकर शुक्रवार को अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले बड़ी संख्या में किसानों ने समाहरणालय पर धरना दिया।
धरना स्थल पर अपनी मांगों के समर्थन में किसानों द्वारा जोरदार नारेबाजी के बाद एक सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार ने किया। संचालन जिला सचिव ललन कुमार ने किया। सभा को किसान महासभा जिला कमिटी के सदस्य ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, मनोज कुमार सिंह, सुनील कुमार, रवींद्र सिंह, कपिल देव महतो, रामकुमार राय, सीताराम राय, विन्देश्वर राय, कुंदन राय, भाकपा माले के जिला सचिव उमेश कुमार,
जिला कमिटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अनील चौधरी, खेग्रामस के जीबछ पासवान एवं उपेंद्र राय, अर्जुन दास, मो० सकुर, सोनेलाल पासवान, अधिवक्ता ब्रजकिशोर चौहान, महताब आलम आदि ने सभा को संबोधित करते हुए राज्य एवं केंद्र सरकार पर किसानों को अनदेखी का आरोप लगाया। अंत में अन्नदाताओं की समस्याओं से संबंधित 17 सूत्री जिलाधिकारी के नाम संबोधित स्मार-पत्र सौंपकर मांगों को पूरा करने अन्यथा आंदोलन तेज करने की घोषणा की गई।