दूरबीन न्यूज डेस्क। बंगरा में शार्ट सर्किट से दो दुकानों में लगी आग हजारों की क्षति। ताजपुर बंगरा थाना क्षेत्र के मुरादपुर बंगरा हाट पर शनिवार की देर शाम शार्ट सर्किट से रेडीमेड एवं हार्डवेयर दुकान में आग लग गई। जिससे हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त रेडीमेड दुकानदार दुकान बंद कर घर चले गए थे। वहीं बगल में स्थित हार्डवेयर दुकानदार अपनी दुकान बंद कर रहे थे। इसी बीच रेडीमेड दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई जो बगल के हार्डवेयर दुकान में भी पकड़ ली। दुकान से आग की लपटें उठते देख आसपास के लोगों ने दौड़कर पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया।
सूचना पाकर पुलिस भी अग्निशमन दल के साथ घटनास्थल पर पहुंच आग बुझाने में मदद की। इसी बीच बिजली विभाग को सूचित कर लाइन कटवाया गया। रेडीमेड दुकान शाहपुर बघौनी के संजीत कुमार की बताई गई। वहीं हार्डवेयर दुकान दीघा फतेहपुर (वैशाली) के अमर कुमार की बताई गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने से रेडीमेड दुकान में रखे सारे कपड़े जल गए। हार्डवेयर दुकान में भी क्षति हुई है। काफी क्षति होने की बात कही गई है। थानाध्यक्ष मनीषा कुमारी ने बताया कि दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी। पुलिस बल को भेजकर आग पर काबू पा लिया गया है।