हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। पूर्व विधायक महावीर रावत की मनाई गई 26 में पुण्यतिथि, लोगों ने दी श्रद्धांजलि। शहर के काशीपुर में पूर्व विधायक स्मृति शेष महावीर रावत जी की 26वीं पुण्यतिथि समारोहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर उनकी तैलचित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें सादर नमन किया गया। तदुपरांत वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। मौके पर उनके पौत्र ललन यादव ,डॉ. सुशांत कुमार, डॉ. संजीव कुमार, अमित गौरव, यदुराज, रजनीश कुमार, रंजीत कुमार, अनिरुद्ध प्रताप, अमित गुंजन, प्रियदर्शन, डॉ. मिथिलेश कुमार आदि शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।