हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर में राहुल गांधी की संदिग्ध मौत! नशे की ओवरडोज के कारण हुई मौत, शव के आसपास मिली दवा की खाली शीशी। समस्तीपुर जिला के नगर थानान्तर्गत मंगलवार दोपहर करीब एक बजे में ग्राम बारह पत्थर वार्ड संख्या 38 में हरसिंहपुर कोठी निवासी विजय सिंह के अर्द्धनिर्मित एवं खंडहरनुमा मकान में एक शव प्राप्त होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही तत्काल पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल को सुरक्षित कर जॉच प्रारंभ किया गया है। इधर युवक के शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोग तरह के चर्चे करने लगे, आखिर युवक की मौत कैसे हुई।
शव की पहचान राहुल गांधी, उम्र करीब 26 वर्ष, पिता सनातन राम गांधी, सा०- पतैली, थाना-उजियारपुर, जिला-समस्तीपुर के रूप में ग्रामीणों द्वारा की गई है। मृतक के परिजन को सूचित किया गया है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। घटनास्थल के निरीक्षण एवं ग्रामीणों से पूछताछ से यह बात प्रकाश में आया है कि मृतक हनुमान चौक, बहादुरपुर में किराया का मकान लेकर रहता था। शव के आसपास दवा की खाली शीशी, सीरींज एवं जला सिगरेट बगैरह पाया गया है।
FSL टीम को सूचित किया गया है। पुलिस एवं FSL टीम द्वारा वैज्ञानिक तरीकों से अनुसंधान जारी कर दिया है। परिजन को पहुँचने के उपरांत सभी तथ्यों पर विश्लेषण कर विधि-सम्मत/अग्रिम कार्रवाई की जायेगी। इधर समस्तीपुर में नशे की ओवरडोज के कारण लगातार युवकों की मौत हो रही है। पिछले कुछ दिनों में समस्तीपुर शहर के आसपास चार-पांच युवक की मौत हो गई है। सभी मौत के पीछे नशा का ओवरडोज कारण सामने आ रहा है। फिर भी पुलिस नशे कारोबारी के विरुद्ध कोई कार्रवाई करने में सक्षम नहीं हो रही है ।