दूरबीन न्यूज डेस्क। भाकपा ने बैठक कर निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष को सम्मानित किया, पार्टी के जिला परिषद की बैठक। आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कार्यालय बंगाली टोला समस्तीपुर में काo रामचंद्र राय के अध्यक्षता में जिला परिषद की बैठक हुई। जिसमे सर्ब प्रथम अनिल प्रसाद ने शोक प्रस्ताव प्रस्तुत किया तत पश्चात जिला मंत्री सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना कार्य प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, बैठक में राज्य सचिव मंडल के काo रामचंद्र महतो ने केंद्र सरकार के वादा खिलाफी, अडानी के खिलाफ निर्गत वारंट के बावजूद भी सरकार द्वारा उसे संरक्षित करने देश को सांप्रदायिक उन्माद में ले जाने के खिलाफ 10 दिसंबर को जिला में प्रतिरोध मार्च करने का अपील किया।
निर्णय अनुसार पार्टी की सौ(100)वीं वर्षगांठ 26 दिसंबर 2024 को धूमधाम से मनाने तथा नवीकरण संपन्न करने का निर्णय लिया गया, निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष कामरेड आनंद वर्धन, सूर्यदेव पांडे, उपेंद्र प्रसाद, रामबाबू यादव, पंकज कुमार, जनक किशोर सिंह, शमशेर प्रसाद सिंह उर्फ बिट्टू, रामेश्वर सिंह, रामकुमार, तथा जय कृष्ण दत्त को माला एवं चादर से सम्मानित किया गया।
निर्वाचित अध्यक्षों ने जनता के भावनाओं के अनुसार काम करने का भरोसा दिलाया बैठक में कामरेड गजेंद्र प्रसाद चौधरी, काo प्रयागचंद मुखिया, अनिल प्रसाद, रामप्रीत पासवान, सुधीर कुमार देव,संजय कुमार,अर्जुन कुमार, अभिषेक आनद, रामविलास शर्मा, शशि रंजन कुमार बबलू ने अपना-अपना विचार रखा।