Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

माँ श्यामा के दर्शन को पुनः दरभंगा आऊंगा- राज्यपाल

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

माँ श्यामा के दर्शन को पुनः दरभंगा आऊंगा- राज्यपाल
माँ श्यामा संदेश स्मारिका पठनीय एवं संग्रहणीय है। मैं मां श्यामा के दर्शन को पुनः दरभंगा आऊंगा। उक्त बातें बिहार के महामहिम राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने माँ श्यामा मन्दिर न्यास समिति के उपाध्यक्ष प्रो जयशंकर झा द्वारा माँ श्यामा का तैल चित्र व माँ श्यामा संदेश स्मारिका भेंट किए जाने के उपरांत कही। आगे महामहिम ने प्रो झा के ही आमंत्रण पर श्यामा मन्दिर जाकर दर्शन, पूजन की स्मृतियां साझा की।

इस अवसर पर श्यामा नामधुन नवाह-2024 के संयोजक प्रो झा ने बिहार सूबे के अभिभावक महामहिम राज्यपाल को हाल ही में संपन्न हुए माँ श्यामा नामधुन महायज्ञ के सभी प्रकल्पों के संबंध में जानकारी दी। यह महज संयोग की बात है कि दिव्यांगों के लिए हर तरह से समर्पित प्रो झा की ‘विश्व दिव्यांग दिवस’ के अवसर पर ही महामहिम से भेंट हुई। मौके पर पद्मश्री विमल जैन, प्रख्यात ओर्थोपेडिक सर्जन डॉ एस एस झा, देशबंधु गुप्ता आदि मौजूद थे।