दूरबीन न्यूज डेस्क। वाहन जांच के दौरान 1.65 लाख रुपये जब्त, चल रही पूछताछ। तिरहुत स्नातक उपचुनाव 2024 के मद्देनजर बैरगनिया थाना क्षेत्र बंशी चाचा सेतु सड़क पुल पर वाहन चेकिंग/रोक-टोक के दौरान एक स्कॉर्पियो वाहन की तलाशी लेकर एक लाख पैसठ हजार आठ सौ रुपया के साथ दो लोगों को वाहन सहित डिटेन किया गया है। थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार ने बताया कि वाहन से चुनाव से संबंधित कोई पोस्टर, पम्पलेट आदि की बरामदगी नहीं हुई है और न अबतक किसी पार्टी से संबंध होने के साक्ष्य पुलिस को प्राप्त हुआ है। उक्त बरामद रुपया एवं वाहन के संबंध में पकड़े गए दोनों व्यक्ति से पुछताछ एवं छानबीन की जा रही है।
उन्होंने बताया कि चुनाव आचार संहिता लागू है ऐसी परिस्थिति में पचास हजार से अधिक रुपये लेकर आना जाना संदेह उतपन्न करता है यदि डिटेन किए गए लोग रुपये से सम्बंधित सही साक्ष्य प्रस्तुत करते है तो मुक्त कर दिया जाएगा अन्यथा कानून सम्मत अग्रेतर करवाई की जाएगी। बीडीओ सुनील कुमार गौड़ भी बैरगनिया थाना पहुंचकर मामले की पड़ताल की ततपश्चात रुपया को जप्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अब आरोपी के ओर से जिलाधिकारी को साक्ष्य प्रस्तुत किया जाएगा तभी वाहन राशि मुक्त होगी अन्यथा कानून सम्मत करवाई होगी।