Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

चार वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म करने के प्रयास का मां ने लगाया आरोप, एफआईआर दर्ज

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। चार वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म करने के प्रयास का मां ने लगाया आरोप, एफआईआर दर्ज। वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के कर्माबारी गांव निवासी एक मां ने अपने चार वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म करने के प्रयास करने का आरोप लगाते हुए अपने पड़ोसी के विरुद्ध थाने में आवेदन दे कर एफआईआर दर्ज कराई है।उसने अपने आवेदन में लिखा है कि मंगलवार की शाम लगभग पांच बजे अपने घर में कपड़ा धो रही थी। तभी उसकी बच्ची की रोने की आवाज सुनी।रोने की आवाज सुन कर अपने बच्ची के पास पहुंची।तब देखी कि उसका पड़ोसी राजन कुमार अपने घर में उसकी बच्ची को बिस्तर पर लेटा रखा है।

और बच्ची रो रही थी।जब मैं अपनी बच्ची को गोद में उठाया तो देखा कि उसका फ्रॉक भीगा हुआ था।उससे पूछी कि तुम मेरी बच्ची के साथ क्या कर रहा था।तब मेरे साथ गाली गलौज करते हुए अपने दरवाजे से भगा दिया।जिस पर मैं थाने के आपात सेवा 112 को बुलाई।इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 111/24 दर्ज करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।साथ ही बताया कि इस मामले में फॉरेंसिक के टीम को बुलाया गया है। जो टेक्निकल रूप से जांच कर रही है। जांच रिपोर्ट के अनुसार अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी।तब तक गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।