दूरबीन न्यूज डेस्क। योगापट्टी में प्रेमिका के घर से पुलिस ने प्रेमी को किया गिरफ्तार, चार बच्चों की मां है प्रेमिका। योगापट्टी में मंगलवार की सुबह एक प्रेमिका के घर से उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि गिरफ्तार प्रेमी सारण छपरा जिला के परसा थाना क्षेत्र के वीरकुंवर गांव निवासी वीरेंद्र प्रसाद के पुत्र तेज प्रकाश है । आगे उन्होंने बताया कि पुलिस को थाना क्षेत्र के एक गांव के एक परिवार के लोगों के द्वारा जानकारी मिली कि उसके घर में एक व्यक्ति घुस गया है ।
जिसे परिवार के लोग पकड़ कर एक कमरे में बंद कर रखे हैं पुलिस ने उक्त युवक को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ दौरान पता चला कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। इसलिए प्रेमी उसके घर आया हुआ था और दोनों किसी अन्य राज्य में भागने की प्लान बना रहे थे जबकि महिला चार बच्चों की मां है । पुलिस ने प्रेमिका को मेडिकल जांच के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है वहीं प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है ।
मिली जानकारी के अनुसार प्रेमिका ने अपने प्रेमी तेज प्रकाश से महीनों से बातचीत करती आ रही है दोनों में प्रेम प्रसंग चलता आ रहा है अपने प्रेमीका से मिलने प्रेमी उसके घर में दाखिल हो गया था जिसे परिवार के अन्य लोग देख लिए और प्रेमी को पड़कर एक कमरे में बंद कर दिये थे इधर पुलिस ने गिरफ्तार प्रेमी को न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया गया है ।