Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बदलो बिहार महाजुटान पटना में 9 मार्च को होगा- धीरेंद्र झा

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। बदलो बिहार महाजुटान पटना में 9 मार्च को होगा- धीरेंद्र झा। भाकपा माले समस्तीपुर जिला कमिटी की बैठक बुधवार को जिला सचिव उमेश कुमार की अध्यक्षता एवं पोलिट ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी का० धीरेंद्र झा के पर्यवेक्षण में शहर के मालगोदाम चौक स्थित जिला कार्यालय में संपन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने कहा कि भाजपा की नीतीश सरकार बढ़ती गरीबी, बेकारी और पलायन के प्रति गंभीर नहीं है। यात्रा पर यात्राएं निकल रही हैं लेकिन राज्य में पलायन बढ़ते ही जा रहे हैं। राज्य में अफसरशाही की लूट जारी है और मजदूरी महाघोटाला चल रहा है।भाकपा माले जन मुद्दे और जनांदोलन का विराट समन्वय करते हुए पटना में बदलो बिहार महाजुटान 9 मार्च को आयोजित करेगी। 25 जनवरी को दरभंगा में जनांदोलन का समागम प्रमंडल स्तर पर दरभंगा में होगा।

बैठक में पूर्व में चलाये गये आंदोलनों की समीक्षा, वर्ष 2024 का लेवी वसूली, सदस्यता नवीकरण, पार्टी पत्रिका लोकयुक्त एवं पार्टी की सदस्य बनाने, 18-31 जनवरी तक जिला, कमिश्नरी एवं राज्य स्तरीय बिहार के बदलाव विषय पर समागम की तैयारी, 1-21 फरवरी को बदलो बिहार न्याय यात्रा का दूसरा चरण की तैयारी, 29-30 दिसंबर को समस्तीपुर में ऐपवा राज्य परिषद की बैठक की तैयारी आदि कार्यक्रमों को सफल बनाने का निर्णय लिया गया।
केंद्रीय कमिटी सदस्य मंजू प्रकाश ने जिले में बढ़ रहे हत्या-अपराध पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार का अधिकारियों पर और पुलिस का अपराधियों पर इकबाल खत्म हो गया है। नीतीश सरकार से बिहार नहीं संभल रहा है।

राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह ने कहा कि जिले में भूमाफिया सक्रिय है। दाखिल-खारिज, परिमार्जन आदि में जमकर घूसखोरी चल रहा है। भाजपा-जदयू के संरक्षण में भूमाफिया- अंचलाधिकारी- थानाध्यक्ष गठजोड़ आम-आवाम को तंगोतबाह कर रही है। यहां तक कि जमीनी विवाद में लगातार हत्यायें हो रही है। सरकार, प्रशासन का पर्दाफाश करते हुए भाकपा माले अपराध मुक्त समस्तीपुर बनाने के लिए आंदोलन तेज करेगी।

बैठक में केंद्रीय कमिटी सदस्य मंजू प्रकाश, राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह, जिला कमिटी सदस्य अजय कुमार, ललन कुमार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, महेश कुमार, रौशन कुमार, रंजीत राम, प्रमिला राय, दिनेश कुमार, अमित कुमार, राज कुमार चौधरी, आसिफ होदा, महावीर पोद्दार, रामचंद्र पासवान, जीबछ पासवान, फूलबाबू सिंह, फूलेंद्र प्रसाद सिंह, अनील चौधरी, जयंत कुमार, संजीत पासवान आदि उपस्थित थे।