Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सोना चांदी व्यवसाई को लूटने के प्रयास में बदमाशो ने की फायरिंग, तीन के संख्या में थे बदमाश

दूरबीन न्यूज डेस्क। सोना चांदी व्यवसाई को लूटने के प्रयास में बदमाशो ने की फायरिंग, तीन के संख्या में थे बदमाश। स्टेट हाइवे 74 सड़क जलवाटोली कब्रगाह के समीप मंगलवार की संध्या सोना चांदी व्यवसाई को लूटने के प्रयास में बदमाशों ने दो चक्र फायरिंग की। व्यवसायी को गोली नहीं लगी वह बच गया। बदमाश तीन की संख्या में एक बाइक पर सवार थे। डुमरियाघाट एसएचओ ने बताया कि कि पवन कुमार हुसैनी बाजार पर सोना चांदी की दुकान चलाता है।

देर शाम वह अपनी दुकान बंद कर दुकान में रखे कीमती गहना अपने साथ लेकर बाइक से खजुरिया चौक होकर घर लौट रहा था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में अपराधी उसका पीछा करते हुए उसे जलवाटोली कब्रिस्तान के समीप घेर लिए और उसे बाइक से गिरा दिए। जिसके बाद अपराधियों ने उसके हाथ में रखा गहना से भरा झोला छीनने लगे। परंतु वह कामयाब नहीं हो सके।

जिसके बाद अपराधियों ने अपने हाथ में रखे हथियार से दुकानदार पर ताबातोड़ दो फायर कर दिया। फायर की आवाज सुन आस पास के लोग दौड़ कर घटना स्थल के पास पहुंचे। इसी बीच लोगों के आते देख तीनों अपराधी अपनी बाइक पर बैठ वहां से भाग निकले। मौके पर ग्रामीणों के पहुंचने से दुकानदार का गहना सुरक्षित बच गया। घटना के बाद पुलिस बदमाशों की भागने की दिशा में छापेमारी कर रही है।