Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

गढ़वा सरेह में युवती की हत्या कर शव को फेंका, गला दबाकर हत्या की आशंका, शव का शिनाख्त में जुटी पुलिस

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। गढ़वा सरेह में युवती की हत्या कर शव को फेंका, गला दबाकर हत्या की आशंका, शव का शिनाख्त में जुटी पुलिस। मझौलिया। तिरूवाह क्षेत्र के हरपुर गढ़वा पंचायत के गढ़वा घाट के निकट 24 वर्षीय युवती का झाड़ी में फेंके गये शव को मझौलिया पुलिस ने बरामद किया। घटना की सूचना पर एसएचओ अखिलेश मिश्र, एसडीपीओ विवेक कुमार पहुंचे। एसपी को सूचना मिलने पर रात 10 बजे एसपी शौर्य सुमन भी घटना स्थल पर पहुंचे। हर एंगल से प्रशासन ने फोटोग्राफी की। फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया।

एसपी शौर्य सुमन से पंचायत के मुखिया पति अली असगर से लड़की की हत्या कर शव झाड़ी में फेंकने की आशंका जताया है। बहरहाल मझौलिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजा है। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शव का शिनाख्त नही हो पाया है। पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिये शव को रखा जायेगा। बताते चले कि गढ़वा गांव के एक ग्रामीण की खस्सी सरेह से घास चरकर वापस नही आयी थी।

खस्सी की खोज में वह सरेह में निकला था तभी उसकी नजर झाड़ी में छुपाये गये लाश पर पड़ी। भागते हुए गांव आकर उसने घटना की खबर मुखिया पति अलीअसगर को दी। एसएचओ को खबर करते ग्रामीण वहाँ पहुंचे। शव को मुज से ढका गया था। ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक युवती की गर्दन दबाकर हत्या कर शव को मुजवानी में फेंका गया है। युवती सलवार, समीज व नाक में एक नथ पहनी है। शव की शिनाख्त में पुलिस जुटी है।