दूरबीन न्यूज डेस्क। दीपावली एवं छठ महापर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए चलेंगी और कई स्पेशल ट्रेनें। दीपावली एवं छठ महापर्व में यात्रियों की सुविधा हेतु़ समस्तीपुर मंडल के क्षेत्राधिकार से खुलने/पहुंचने अथवा गुजरने वाली लगभग 60 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । जो इस फेस्टिवल अवधि के दौरान 1129 फेरे लगाएगी। इसी क्रम में इन स्पेशल ट्रेनों के अलावा अतिरिक्त 3 जोड़ी एवं एक वन-वे पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन निम्नानुसार किया जाएगा ।
1. गाड़ी संख्या 04662 अमृतसर-सहरसा पूजा स्पेशल ट्रेन अमृतसर से 29.10.2024 एवं 03.11.2024 को 20.10 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 05.00 बजे सहरसा पहुंचेगी ।
वापसी में गाड़ी संख्या 04661 सहरसा-अमृतसर पूजा स्पेशल 31.10.2024 एवं 05.11.2024 को सहरसा से 10.00 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 06.20 बजे अमृतसर पहुंचेगी ।
इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01, साधारण श्रेणी के 13 कोच होंगे ।
इस ट्रेन का परिचालन समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर- हाजीपुर- छपरा के रास्ते किया जाएगा ।
2. गाड़ी संख्या 04520 अंबाला-दरभंगा पूजा स्पेशल ट्रेन अंबाला से 25.10.2024 को 19.00 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 19.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी ।
वापसी में गाड़ी संख्या 04519 दरभंगा-अमृतसर पूजा स्पेशल 26.10.2024 को दरभंगा से 21.30 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 06.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी ।
3. गाड़ी संख्या 06055 कोयम्बटूर-बरौनी स्पेशल कोयम्बटूर से 26.10.2024 से 16.11.2024 तक प्रत्येक शनिवार को 11.50 बजे खुलकर सोमवार को 14.30 बजे बरौनी पहुंचेगी ।
वापसी में 06056 बरौनी-कोयम्बटूर स्पेशल 29.10.2024 से 19.11.2024 तक प्रत्येक मंगलवार को 23.45 बजे खुलकर शुक्रवार को 03.45 बजे कोयम्बटूर पहुंचेगी ।
4. गाड़ी संख्या 09467 अहमदाबाद-जयनगर स्पेशल अहमदाबाद से 25.10.2024 को 16.35 बजे खुलकर दूसरे दिन 07.30 बजे जयनगर पहुंचेगी ।
वापसी में 09468 जयनगर-अहमदाबाद स्पेशल 27.10.2024 को 10.30 बजे खुलकर दूसरे दिन 01.15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी ।
यात्रीगण एनटीईएस द्वारा रेल परिचालन से जुड़ी समस्त जानकारी अद्यतन रूप से प्राप्त कर सकते हैं।