दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर में जिला प्रशासन ने सतर्कता अभीचेतना सप्ताह मनाया। केंद्रीय सतर्कता आयोग भारत सरकार द्वारा दिनांक 28.10.2024 से 3.11.2024 तक सतर्कता अभीचेतना सप्ताह मनाया जा रहा है। इस संदर्भ में मुख्य सचिव बिहार द्वारा सभी जिलाधिकारी, बिहार को उक्त सप्ताह अंतर्गत दिनांक 28.10.2024 को सभी नागरिकों द्वारा सत्य निष्ठा प्रतिज्ञा संबंधी संकल्प लिए जाने का निर्देश प्राप्त है जिसके आलोक में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियो/ कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा संबंधित संकल्प जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा समाहरणालय सभागार समस्तीपुर में शपथ दिलाई गई । साथ ही सभी कार्यालय प्रधान समस्तीपुर को सतर्कता अभीचेतना सप्ताह अंतर्गत सत्य निष्ठा की संकल्प अपने अधीनस्थ पदाधिकारी एवं कर्मियों को दिलाने हेतु निर्देशित किया गया।