दूरबीन न्यूज डेस्क। आरपीएफ इंस्पेक्टर के आवास से मिला 22 बोतल शराब। बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ थाना के पोस्ट कमांडर इंस्पेक्टर पंकज कुमार गुप्ता के आवास पर नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार देर शाम से छापेमारी कर रही है। अभी तक कि छापेमारी में आरपीएफ इंस्पेक्टर के आवास से 22 बोतल ब्लंडर प्राइड विदेशी शराब की बोतल और करीब 98 हजार कैश बरामद होने की सूचना मिल रही है। हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही इंस्पेक्टर आवास छोड़ कर फरार हो गए।
इस दौरान उनके दो मंजिला पर स्थित आवास की खिड़की से सड़क पर शराब की आठ बोतलें फेंक कर फोड़ी गयी है। मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गुप्त सूचना पर साइबर डीएसपी वसीम फिरोज के नेतृत्व में आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार गुप्ता के घर में टाऊन थाना छापामारी कर रही है। अभी तक कि छापेमारी में 22 बोतल में 15 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। फिलहाल छापेमारी चल रही है। छापेमारी समाप्त होने के बाद मामले की विशेष जानकारी दी जाएगी।