Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

झाड़ू के लिये जंग: बेतरतीब तरीके से पिटाई से जख्मी महिला की इलाज के दौरान मौत

दूरबीन न्यूज डेस्क। झाड़ू के लिये जंग: बेतरतीब तरीके से पिटाई से जख्मी महिला की इलाज के दौरान मौत। समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना अंतर्गत चांदपुर धमौन गांव में बेतरह पिटाई से जख्मी हुए महिला की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गयी। घर के आंगन में झाड़ू के विवाद में 23 अक्टूबर को विवाद के बाद गोतिया ने महिला की लाठी और दंड से बेतरह पिटाई की थी। गंभीर हालत में महिला का पटना में एक निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा था। जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गयी। पोस्टमार्टम के बाद देर रात महिला का शव गांव में आते ही आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम किया।

इस संबंध में एसपी कार्यालय ने विज्ञप्ति जारी की है। जिसमे बताया गया है कि 23 अक्टूबर की सुबह करीब छह बजे पटोरी थाना अन्तर्गत कि चांदपुर धमीन गांव में यह घटना हुई। मनीष कुमार राय की पत्नी मानती देवी झाडु खरीद कर लायी थी जिसे अपने आँगन में रखी थी। उक्त नये झाडु के जगह पर किसी ने पुराने झाडु रख दिया था। जिस पर मानती देवी गाली ग्लौज करने लगी। इस पर मनीष कुमार की चाची संगीता देवी, चचेरा भाई लक्ष्मण कुमार, चचेरा भाई मोहन कुमार व चाचा जुलूम राय उर्फ अर्जुन ने मनीष कुमार की मां मानती देवी एवं पत्नी कविता देवी को लाढी डंडा से भार पीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया।

इलाज के लिए दोनों को लोग पटना में निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के कम में 24 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे मनीष कुमार राय की पत्नी कविता देवी की मृत्यु हो गई, जिसके शव का पोस्टमार्टम एनएमसीएच पटना में हुआ।इसके संबंध में पटोरी थाना में काण्ड संख्या 413/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपी जुलुम राय उर्फ अर्जुन राय को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी की जा रही है।