Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बदमाशों की गोली से किराना दुकानदार का कर्मी जख्मी, तीन बदमाशों ने घटना को दिया अंजात, पुुलिस जुटी जांच में

दूरबीन न्यूज डेस्क। बदमाशों की गोली से किराना दुकानदार का कर्मी जख्मी, तीन बदमाशों ने घटना को दिया अंजात, पुुलिस जुटी जांच में। समस्तीपुर शहर के अतिव्यस्त गुदरी बाजार में थोक किराना व्यवसायी के दुकान व घर में घुस कर बदमाशों ने झड़प करने के साथ गोली चलायी। इससे दुकानदार का एक कर्मी गोली चलने से जख्मी हो गया। वहीं झड़प में दुकानदार को भी चोटे आयी। जख्मी कर्मी को पहले सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके बाद बेहतर इलाज के लिए शहर में ही निजी अस्पताल में ले जाया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

फिलहाल घटना के कारण की जानकारी नहीं मिल पायी है। जानकारी के अनुसार, किराना व्यवसायी राजकुमार गुप्ता की गुदरी बाजार में एक ही मकान में नीचे दुकान व उपर घर है। शुक्रवार को बाजार खुलने के बाद दिन में करीब 11.45 बजे तीन बदमाश किराना व्यवसायी के घर में घुसे और बकझक करने लगे। तेज आवाज सुन नीचे दुकान में मौजूद कर्मी उजियारपुर का अमरेश कुमार हल्ला शांत कराने के उद्देश्य से उपर गया। वह जैसे ही सीढ़ी पर चढ़ा गाली चलने लगी। जिससे उसके कंधे में गोली लगी। गोली चलाने के बाद तीनों बदमाश नीचे उतर गोला रोड की ओर फरार हो गये।

गोली चलने की आवाज सुन आसपास के दुकानदार व अन्य लोग पहुंचे और जख्मी कर्मी को इलाज के लिए आननफानन में सदर अस्पताल पहुंचाया। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर नगर थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार भी पुलिस बल के साथ पहुंचे। कुछ देर बाद एएसपी संजय कुमार पांडेय भी अस्पताल पहुंचे और जख्मी कर्मी से घटना के बारे में पूछताछ की। उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है। गोली चलाने वाले बदमाशों की पहचान की दिशा में भी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। अभी घटना के कारण की जानकारी नहीं मिल पायी है।