दूरबीन न्यूज डेस्क। अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर की हत्या, शव बरामद। बेतिया के मझौलिया प्रखंड के विशम्भरपुर सरेह में अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की हत्या सिर में गोली मार कर दी है । ग्रामीणों की सूचना पर सोमवार की देर शाम शव बरामद किया गया है। हालांकि घटनास्थल की सीमा को लेकर मझौलिया एवं मुफस्सिल पुलिस अभी स्पष्ट नही हो पाई है कि घटना स्थल किस थाना क्षेत्र में है । सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि एक युवक का शव बरामद किया गया है।
युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने की बात बताई गई है। मुफस्सिल एवं मझौलिया पुलिस के साथ एफ एस एल की टीम भी मौके पर पहुच जांच में जुटी है। मृतक की पहचान अभी नही हो पाई है। एसडीपीओ ने बताया कि युवक की पहचान की कोशिश की जा रही है। जिले के सभी थानो समेत मोतिहारी व बगहा पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई है ।