दूरबीन न्यूज डेस्क। मिल्की में नवाह संकीर्तन का शुभारंभ बाहुबली कुंदन सिंह ने फीता काटकर किया, संकीर्तन शुरू होने से भक्तिमय हुआ माहौल। जिला के सिंघिया प्रखंड के मिल्की गाँव स्थित बाबा डीहवार स्थान में गुरुवार को नवाह संकीर्तन का भव्य शुभारंभ हुआ। नवाह संकीर्तन का शुभारंभ क्षेत्र के जाने माने बाहुबली कुंदन सिंह ने फीता काटकर किया।लोगों ने कुंदन सिंह को फूल माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इससे पूर्व विद्वान पंडित विद्यानंद मिश्र व डाॅक्टर गोपाल जी मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार व विधि-विधान से कलश स्थापित करके ,ग्राम देवता का पूजन किया।
तत्पश्चात ग्रामीण नवयुवकों की कीर्तन मंडली द्वारा जय सीया राम के उद्घोष के साथ 9 दिवसीय संकीर्तन शुरू हो गया। मौके पर उप प्रमुख रिंकू सिंह,दीपक सिंह, दिलीप सिंह,लड्डू सिंह, सेतु सिंह, सौरभ सिंह,किशोर राय, सुजीत राय, परबिंद मंडल ,रौशन मंडल , सुशील सिंह, मुकेश सिंह,मंटूश सिंह ,डाॅक्टर अनिल सिंह, टून टून सिंह आदि मौजूद थे। वहीं नवाह संकीर्तन शुरू होने से मिल्की सहित आसपास के अन्य गांव भक्तिमय हो गया है। नवाह कमेटी के सदस्यों ने बताया कि 9 दिनो तक सभी ग्रामीणों के सहयोग से 24 घंटों तक अखंड संकीर्तन चलता रहेगा।