Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

उदयपुर गांव में आयोजित कथा में पागल कुत्ते ने काट कर 15 लोगों को किया घायल

दूरबीन न्यूज़ डेस्क। उदयपुर गांव में आयोजित कथा में पागल कुत्ते ने काट कर 15 लोगों को किया घायल। समस्तीपुर के सरायरंजन के उदयपुर में अचानक घुस कर एक पागल कुत्ते ने पन्द्रह लोगों को काट कर घायल कर दिया। पागल कुत्ते के आते ही मेले में अचानक अफरातफरी मच गयी। पागल कुत्ते के द्वारा काट कर घायल किये जाने से चारों ओर कोहराम मच गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा शोर मचाने पर कुत्ता भाग कर गांव के पूरब दयानंद झा के दरवाजे के अंदर पहुंच गया। एक बच्चे ने द् कुत्ता कहकर शोर मचाना शुरू किया।

दयानंद झा जब तक संभलते कि कुत्ते ने आक्रमण कर उन्हें काटना शुरू कर दिया। दयानंद झा , रामलाल झा, डाक्टर सुजीत कुमार की पुत्री आदि सहित गांव के 15 लोगों को काटकर घायल कर दिया । घायल होने के बावजूद लोगों ने कुत्ते को पटक कर काबू किया, और दो लोगों की सहायता से पागल कुत्ते को बांध कर बोरे में बंद कर काबू कर पशुपालन विभाग से संपर्क किया। विभागीय लोगों से संपर्क नहीं होने के बाद पागल कुत्ते को बेहोश करने के बाद गहरे गड्ढे में फेंक कर अन्य लोगों को काटने से बचाया। इसके बाद पी एच सी में खुद इलाज कराने भर्ती हुए। समाचार प्रेषण तक इलाज जारी था। आयोजक एवं ग्रामीणो द्वारा अन्य घायलो को भी इलाज के लिए भेजा गया।