दूरबीन न्यूज डेस्क। गंगा नदी के जलस्तर आयी 20 सेंटीमीटर की कमी, गंगा नदी अब भी खतरे के निशान से 60 सेंटीमीटर ऊपर। गंगा नदी के जलस्तर में लगातार कमी आने से प्रशासन और आम आदमी की बेचैनी में कमी आयी है। विगत दो दिनों में इसमें 20 सेंटीमीटर की कमी आयी है और फिलहाल इसमें और कमी आने की संभावना है।
बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के सरारी कैंप से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम को गंगा नदी का जलस्तर नीचे उतरकर 46•10 मीटर पर आ गया था, जो कि खतरे के निशान 45•50 मीटर से 60 सेंटीमीटर ऊपर है। बावजूद इसके बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के खेतों में राई की बुआई बहुत पिछात होगी,जिससे उपज में कमी आयेगी। किसान बतलाते हैं कि इस कारण इस बार किसान राई की खेती बहुत कम करेंगे।