दूरबीन न्यूज डेस्क। कल्याणपुर में बाइक सवार बदमाशों ने ग्रामीण चिकित्सक को गोली मार किया जख्मी। समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना अंतर्गत भागीरथपुर गांव में सोमवार देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने एक ग्रामीण चिकित्सक को।गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। चिकित्सक का एक निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी व थाना अध्यक्ष विकास केशव और अपर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार झा घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए हैं।
जख्मी ग्रामीण चिकित्सक की भागीरथपुर के ही लक्ष्मी नारायण चौधरी के 40 वर्षीय पुत्र डॉ सुनील कुमार चौधरी के रूप में पहचान हुई है। गोली उसके पंजरे में लगी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि डॉ. सुनील सोमवार शाम करीब 9.30 बजे भगीरथपुर में दवा की दुकान पर थे। उसी समय दो बाइक पर सवार बदमाश पहुंचे। जिसमे से एक बदमाश ने ग्रामीण चिकित्सक को गोली मार दी। उसके बाद सभी फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए समस्तीपुर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया।