Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

कल्याणपुर प्रखंड के कुढ़वा पंचायत पहुंची सांसद शाम्भवी, आगजनी के पीड़ितों से मुलाकात के हालचाल जाना

दूरबीन न्यूज डेस्क । कल्याणपुर प्रखंड के कुढ़वा पंचायत पहुंची सांसद शाम्भवी, आगजनी के पीड़ितों से मुलाकात के हालचाल जान। समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के कल्याणपुर प्रखंड के कुढ़वा पंचायत के वार्ड 11 में एक भीषण आगजनी की घटना में कई परिवारों को भारी नुकसान हुआ है। इस घटना ने स्थानीय निवासियों के जीवन पर गहरा आघात किया है।

समस्तीपुर लोकसभा से सांसद बेटी शाम्भवी, आज घटनास्थल पर पहुंचीं, जहां उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उनका दुख साझा किया। पीड़ित परिवारों के आंसू और उनके टूटे सपनों को देखकर जनप्रतिनिधि भी भावुक हो गईं। उन्होंने मौके पर पीड़ितों का हालचाल लिया और उनकी पीड़ा को समझते हुए उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

इस दौरान सांसद ने इस संकट की घड़ी में पीड़ित परिवारों की मदद करने के उद्देश्य से उन्होंने चेक के माध्यम से आर्थिक सहायता भी प्रदान की। उनका कहना है कि इस कठिन समय में वे पीड़ितों के साथ खड़ी हैं और हर संभव सहायता के लिए तत्पर रहेंगी।