Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

संमस्तीपुर में अनियंत्रित ट्रक ने स्कूल जा रही छात्राओं को कुचला, दो की मौत, एक जख्मी

दूरबीन न्यूज़ डेस्क। संमस्तीपुर में अनियंत्रित ट्रक ने स्कूल जा रही छात्राओं को कुचला, दो की मौत, एक जख्मी। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में एनएच 28 पर शनिवार सुबह एक अनियंत्रित ट्रक चालक ने स्कूल जा रही छात्राओं को कुचल दिया। इससे दो छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक छात्र घायल हो गई। मृतक छात्राओ में फतेहपुर गांव निवासी ब्रह्मदेव सिंह की पुत्री स्वाति प्रिया कुमारी (10) एवं राजेश कुमार की पुत्री कृतिका मौसम (10) शामिल है।

घायल छात्रा कृष्णदेव सिंह की पुत्री मीना कुमारी बतायी गई है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 28 को जाम कर करीब दो घंटे तक आआवगमन बाधित दिया। आक्रोशित लोग मृत छात्रा एवं घायल छात्रा के परिजनों को मुआवजा देने एवं ठोकर मारने वाले वाहन पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सभी छात्रा स्कूल जा रही थी। उसी दौरान सड़क पार करने के लिए सड़क किनारे खड़ी थी, उसी समय मुसरीघरारी से मुजफ्फरपुर की ओर तेज गति से जा रहे एक ट्रक चालक ने बच्चियों को अपनी चपेट में लेकर कुचला दिया।

जिसमें दो छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक छात्रा सड़क किनारे पानी मे फेंका गयी, जिससे वह घायल हो गयी। उसे इलाज के लिए स्थानीय निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया। ग्रामीणों ने ट्रक के चालक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया।