Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

शिक्षक का छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्न

दूरबीन न्यूज़ डेस्क। शिक्षक का छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्न। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दरभंगा में शनिवार को प्रमाण पत्र वितरण के साथ छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया। बताया गया कि वर्ग 6 से 8 के भाषा के शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें बच्चों के भाषायी कौशल के विकास पर बल दिया गया।

साधनसेवी डॉ अभय चन्द्र झा ने बताया कि समस्तीपुर जिले के विभिन्न स्कूलों में पदस्थापित शिक्षक-शिक्षिकाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है। प्रशिक्षण के अलग-अलग सत्रों में बच्चों में भाषा से संबंधित कौशल के विकास को प्रभावित करने वाले कारकों की पहचान व उसके समाधान सहित अन्य कई बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम को प्राचार्य डॉ संजय चौधरी, उप प्राचार्य डॉ प्रवीण, साधनसेवी डॉ अभय चन्द्र झा, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ प्रिंस सहित अन्य ने संबोधित किया।