Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

हिंदी दिवस पर संगोष्ठी का किया गया आयोजन

दूरबीन न्यूज़ डेस्क। हिंदी दिवस पर संगोष्ठी का किया गया आयोजन । समस्तीपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरदीवा एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोरदीवा में शनिवार को हिन्दी दिवस के अवसर पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी एचएम मो जमालउद्दीन ने की तथा संचालन छात्रा काजल व रिया ने संयुक्त रूप से किया। वहीं कार्यक्रम का संयोजन व विषय प्रवेश शिक्षक गगन कुमार ने कराया।

कार्यक्रम को शिक्षक मुकेश कुमार, गगन कुमार, मंजय कुमार पाण्डेय, चंदन कुमार, दीपिका कुमारी, प्रियंका कुमारी, छात्र-छात्राओं में आशुतोष, अंकुश, अमित, विवेक, रौनक, प्रियांशु, आदित्य, दीपांजलि, चांदनी, पायल, रितिका, सपना, शबनम, अर्चना, मुन्नी, संगम, सोनाली, प्रिंस, स्मिता, काजल, निभा, वरदान, नंदकिशोर, लक्ष्मी सहित अन्य ने संबोधित किया। मौके पर डॉ नीरज, कोमल, परिधि, स्मृति, विकास, प्रमोद सहित अन्य मौजूद थे।