Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

भगवान श्री गणेश कुशाग्र बुद्धि के प्रतीक, हर्षोल्लास पूर्वक भगवान श्री गणेश पूजा अर्चना की गई

दूरबीन न्यूज़ डेस्क। भगवान श्री गणेश कुशाग्र बुद्धि के प्रतीक, हर्षोल्लास पूर्वक भगवान श्री गणेश पूजा अर्चना की गई। खानपुर प्रखंड क्षेत्र के रेबड़ा चौक स्थित हनुमान मंदिर परिसर में श्री श्री 108 भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना पंडित बिरजू मिश्रा द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ की गई।
पूजा के उपरांत महंत हरेराम महतो, श्याम राय, चंदेश्वर महतो की टीम ने एक से बढ़कर एक भजन सुनकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।भक्तगण भक्तिमय वातावरण का खुब आनंद उठाया।

पूजा समिति के सदस्य दिनेश कुमार महतो ने बताया कि हर साल की भांति इस साल 11 वीं बार भगवान श्री गणेश पूजा की पूजा अर्चना यहां की गई है जो आज से अगले पांच दिन तक चलेगा। यहां एक से बढ़कर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
पूजा समिति के अध्यक्ष रवींद्र कुमार राय ने बताया कि भक्तों के लिए भक्तिमय वातावरण में महंत परशुराम यादव तथा महंत श्री रामदयाल यादव द्वारा विषय संकीर्तन एवं दिनवंधु बहुरहवा की टीम द्वारा भक्ति जागरण तथा अन्य कलाकार द्वारा पुरानी सभ्यता को पुनर्जीवित करने वाली जर जट्टीन जैसा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पूजा के उपासक स्थानीय जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह एवं शिक्षक लाल बाबू हैं।इनके द्वारा आयोजक टीम के सदस्यों और आगंतुक अतिथियों को पुष्प माला और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

मौके पर राज्य महिला आयोग के पूर्व सदस्य नीलम सहनी,जदयू के प्रखंड अध्यक्ष रामनारायण सिंह, शिक्षक प्रदीप सहनी, पूर्व मुखिया रामनारायण राय, जयराम सहनी, पूजा समिति के सदस्य केदार प्रसाद राय, सरपंच अशोक कुमार राय, उप मुखिया राम सगुण राय, सूरज सहनी, कैलाश सहनी, रघुनाथ राय, नीलम देवी, राधेश्याम महतो, राजेश महतो, सुरेश सहनी, संतोष राय, चंदन कुमार, विक्की, सचिन, मुकेश, पिंटू सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे।