दूरबीन न्यूज़ डेस्क। समस्तीपुर में युवक ने गोली मार की आत्महत्या, कमरे से मिला पिस्टल। समस्तीपुर नगर थाना अंतर्गत माधुरी चौक पर गली नम्बर 10 में एक युवक ने सिर में गोली मार कर आत्महत्या कर ली। मृतक की अजय श्रीवास्तव के पुत्र अमन श्रीवास्तव के रूप में पहचान की गयी है। वह कम्पटीशन की तैयारी कर रहा था। सूचना पर।
नगर थाने की पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी। फिलहाल युवक के आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, युवक ने अपने घर की छत पर स्थित कमरे में अपने सिर में गोली मारी। उस कमरे से पिस्टल और गोली का एक खोखा पुलिस ने बरामद की है। परिजन का कहना है कि अमन शांत स्वभाव का था। किसी से उसकी अधिक दोस्ती भी नहीं थी। लेकिन कहां से पिस्तौल व गोली लाया और किस कारण आत्महत्या की, उन्हें इसका कारण नहीं पता है।
नगर थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि यह घटना शनिवार देर शाम हुई। घटना की जांच की जा रही है। परिवार के लोगों ने घटना का कारण अभी नही बताया है। उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक की टीम को बुलाया गया था जिसने घटनास्थल से जांच के लिए साक्ष्य एकत्र किया है। युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।