दूरबीन न्यूज़ डेस्क। सरायगढ़-देवघर स्पेशल सवारी गाड़ी संख्या 05573 व 05574 के परिचालन की अवधि में वृद्धि । समस्तीपुर। पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल ने यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए सरायगढ़ से देवघर के बीच चलने वाली स्पेशल सवारी गाड़ी संख्या 05573/05574 के परिचालन को 30 सितंबर 2024 तक बढ़ा दिया है। यह गाड़ी पूर्व के निर्धारित समय, ठहराव एवं मार्ग पर ही चलेगी।
सरायगढ़ – देवघर स्पेशल सवारी गाड़ी सरायगढ़ से 03:05 बजे खुलकर सुपौल, सहरसा जं, मानसी, खगड़िया ,मुंगेर, सुल्तानगंज, भागलपुर तथा बांका होते हुए देवघर 11:30 बजे पहुंचेगी।
इसी तरह वापसी में देवघर – सरायगढ़ स्पेशल सवारी गाड़ी 11:45 बजे देवघर से खुलकर पुनः उन्हीं स्टेशनों से होती हुई सरायगढ़ 22:15 बजे पहुंचेगी। यह निर्णय यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत लिया गया है, जिससे यात्रा की अधिक सुविधा और ट्रेनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। इस गाड़ी के परिचालन की अवधि को बढ़ाकर समस्तीपुर मंडल ने अपनी प्रतिबद्धता दर्शायी है कि वह यात्रियों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता देती है और उनकी यात्रा को सहज और सुविधाजनक बनाने के लिए लगातार प्रयासरत रहती है।
**गाड़ी विवरण:**
– गाड़ी संख्या: 05573/05574
– सरायगढ़ – देवघर – सरायगढ़
– परिचालन की अंतिम तिथि: 30 सितंबर 2024
• कुल फेरे- 26
यात्रीगण कृपया यात्रा से पूर्व अपने टिकट की पुष्टि कर लें और किसी भी प्रकार की अद्यतन जानकारी के लिए रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित रेलवे स्टेशन से संपर्क करें। यह निर्णय यात्रियों कीसुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है और उम्मीद है कि इससे यात्रियों को बहुत लाभ होगा। इस ट्रेन के परिचालन को बढ़ाने के लिए रेलवे प्रशासन ने सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ कर ली हैं और यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होगी।