दूरबीन न्यूज़ डेस्क। उजियारपुर मे बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग, दहशत । संमस्तीपुर के उजियारपुर थाना के सातनपुर में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक खाद बीज की दूकान पर फायरिंग की। सुबह करीब सात बजे अचानक गोलियों की आवाज सुन लोगों में दहशत पसर गया। बदमाशों ने तीन बंद दुकान पर तीन गोली चलाई। उसके बाद बाइक पर सवार हो फरार हो गए। बदमाशों ने जिस समय गोली चलाई उस वक्त सातनपुर चौक की अधिकांश दुकान बंद थी।
इक्के दुक्के दुकान ही खुले हुए थे। गोलियों की आवाज सुन आसपास के लोग दहशत में डूब गए। बदमाशों ने जिस खाद बीज की दुकान पर गोली चलाई वह सातनपुर के ही भगवानपुर कमला गांव निवासी संजय कुमार सिंह की बतायी गयी है। हालांकि गोली बारी के कारण के बारे में दुकानदार फिलहाल कुछ नहीं बता पाया है।
सूचना पर पहुंची उजियारपुर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। घटनास्थल से पुलिस ने गोली के तीन खोखे भी बरामद की है। खाद दुकान की शटर पर गोली के निशान भी दिख रहे हैं। लोगों में चर्चा है कि किसी आपसी विवाद या रंगदारी को लेकर यह घटना हुई है। लेकिन दुकानदार के बयान व प्राथमिकी के बाद ही घटना की जानकारी मिल पाएगी।