Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

22 जुलाई से से जारी NHM कर्मियों का आंदोलन समाप्त, स्वास्थ्य मंत्री के साथ संघ ने किया वार्ता

दूरबीन न्यूज डेस्क। 22 जुलाई से से जारी NHM कर्मियों का आंदोलन समाप्त, स्वास्थ्य मंत्री के साथ संघ ने लिया वापस। बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के नेतृत्व में विगत 22 जुलाई से जारी NHM कर्मियों का कार्य बहिष्कार को माननीय स्वास्थ्य मंत्री से हुई वार्ता के पश्चात फिलहाल स्थगित किया गया है। 12 सुत्री मांगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत कार्यरत NHM कर्मी आंदोलन कर रहे थे।

आंदोलन से ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई थी। जिसका सबसे ज्यादा बुरा प्रभाव राज्य की गरीब आम जनता पर पड़ रहा था। इसी परिप्रेक्ष्य में माननीय स्वास्थ्य मंत्री, बिहार मंगल पाण्डेय जी द्वारा कर्मचारियों के समस्याओं पर विचार-विमर्श हेतु संघ के नेतृत्व को अपने आवास पर आमंत्रित किया गया, संघ की ओर से वार्ता में महामंत्री सुबेश सिंह, मानद सदस्य विश्वनाथ सिंह, सहायक महामंत्री अमित मिश्रा, दिनेश कुमार, पटना प्रमंडल मंत्री विनोद यादव शामिल थे । वार्ता कमेटी द्वारा वार्ता का ड्राफ्ट प्रस्तुत किया गया जिसमें अधिकांश मांगों पर सरकार का रूख सकारात्मक रहा।

NHM, कर्मियों के सभी प्रकार के बकाए का अद्यतन भुगतान, माह के अंतिम दिन मानदेय का भुगतान, कार्य अवधि को दो घंटे कम करने, डिजिटल एटेंडेंस तीन बार के बजाय दो बार, नो वर्क अवधि को अवकाश में समायोजित करने, घर नजदीक स्थानांतरण हेतु नीति बनाने पर सहमति बनी। तथा अन्य मांगों पर विचार करने हेतु विभागीय कमेटी बनाने की बात हुई। कहा गया कि तत्संबंधी आदेश शीघ्र निर्गत किया जाएगा। संघ के द्वारा विचारोंपरांत आंदोलन को फिलहाल स्थगित करनें का निर्णय लिया गया।