Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में दो दिवसीय जुडो प्रतियोगिता शुरु, एडीआरएम ने मशाल जला किया आगाज

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में दो दिवसीय जुडो प्रतियोगिता शुरु, एडीआरएम ने मशाल जला किया आगाज। समस्तीपुर स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पूर्व मध्य रेल परिसर में क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता के तहज जूडो का शुभारंभ मंगलवार को किया गया। जूडो बालक अंगर 14, अंडर 17 एवं अंडर 19 खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडीआरएम आलोक कुमार झा ने मशाल जलाकर की। इस दौरान उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलने की जरुरत है।

खेल प्रतियोगिता में खेलने के साथ ही बच्चों को अनुशासन भी सिखाती है। एडीआरएम ने कहा कि बच्चों को हमेशा अपने लक्ष्य पर केंद्रीत होना चाहिए। आप जैसा लक्ष्य रखेंगे, उसी तरीके से आपको मेहनत करने की जरुरत है। आप में वो क्षमता है जो चाहेंगे, वैसा प्राप्त करेंगे, बशर्ते अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहेंगे। बच्चों को शुभकामना देते हुए नेशनल तक जाने की शुभकामना दी।

इस दौरान प्राचार्य जितेंद्र कुमार ने मुख्य अतिथि एडीआरएम आलोक कुमार झा, सीनियर डीपीओ राजीव रंजन एवं महाराजगंज केवी के प्राचार्य सह पर्यवेक्षक एचके साहू को हरित स्वागत किया गया। इस दौरान अतिथियों को पौधा के साथ-साथ स्मृति चिंह भी प्रदान किया गया। प्राचार्य ने बताया कि इस बार समस्तीपुर में जुडो बालक का प्रतियोगिता हो रहा है। इसमें सात केवी के बच्चे शामिल हो रहे हैं।

खेल प्रतियोगिता के शुरआती दौर में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इसके बाद विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभागियों द्वारा क्रीड़ा प्रतिज्ञा द्वारा खेल के आदर्शों पर चलने और खेल भावना को बनाए रखने का संकल्प लिया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. बैजू सिंह ने किया। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे।

समस्तीपुर में होमगार्ड जवान के बेटे की दिन दहाड़े गोली मारकर ह’त्या, बांसबाड़ी में मिला युवक का श’व