Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर में होमगार्ड जवान के बेटे की दिन दहाड़े गोली मारकर ह’त्या, बांसबाड़ी में मिला युवक का श’व

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर में होमगार्ड जवान के बेटे की दिन दहाड़े गोली मारकर ह’त्या, बांसबाड़ी में मिला युवक का श’व, पिस्टल भी बरामद। समस्तीपुर जिले में एक बार फिर बेखौफ बदमाशों ने दिन दहाड़े युवक की गोलीमार कर हत्या कर दी। उक्त घटना हसनपुर थाना क्षेत्र के आतापुर गांव की है। जहां युवक की लाश बांसबाड़ी में मिली। वही घटना स्थल के पास से ही एक पिस्टल भी बरामद किया गय। उक्त घटना की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मृतक की पहचान आतापुर निवासी होमगार्ड के जवान प्रदीप सिंह के 23 वर्षीय युवक कुणाल कुमार सिंह के रुप में की गयी है।

अपराधियों ने घर के पास ही बांसबाड़ी में उक्त घटना को अंजाम दिया है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही हसनपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरु कर दी है। जांच के दौरान घटनास्थल के पास ही एक पिस्टल भी बरामद किया गया है। आशंका जतायी जा रही है कि हत्या के बाद अपराधी पिस्टल छोड़कर फरार हो गया है। मामले की जांच के लिए फॉरेसिंक जांच टीम को भी बुलाया गया है। जो घटना स्थल से जब्त पिस्टल सहित अन्य की जांच कर साक्ष्य एकत्रित करने में लगी है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना दिन के दो बजे के आसपास की बतायी जा रही है। मुताबिक घटना दो बजे दिन की है। दो बजे कुणाल अपने घर से निकला था। कुछ ही देर बाद कुणाल की हत्या होने की खबर क्षेत्र में फैल गयी। आग की तरह फ़ैल गई। घटना के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। वहीं घटना के बाद परिजनों के घर कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं घटना के बाद गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

 

वहीं हसनपुर थानाध्यक्ष निशा भारती के अनुसार कुणाल के कनपटी में गोली लगी है। घटनास्थल से पिस्तौल बरामद की गई है। जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। पूर्व की दुश्मनी की भी चर्चा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु समस्तीपुर भेज दिया गया। परिजनों के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद भी जानकारी मिलेगी।

जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के सांगठनिक बैठक, प्रदेश सचिव बनने पर अनंत हुए सम्मानित