Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

ज्वेलरी दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंचा तीन बदमाश, दुकान से एक लाख का सोना, चांदी उड़ाया

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। ज्वेलरी दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंचा तीन बदमाश, दुकान से एक लाख का सोना, चांदी उड़ाया। समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर प्रखंड के हथौड़ी थाना क्षेत्र के बल्लीपुर गांव के लहेरी चौक समस्तीपुर शिवाजीनगर सड़क किनारे दुकान पर रविवार को ग्राहक बनकर पहुंचे तीन शातिर बदमाश ने राजनंदनी ज्वेलर्स से एक लाख से अधिक रुपये मुल्य के सोने का झुमका, कानबाली, दो चांदी का पायल लेकर फरार हो गया।

पीड़ित दुकानदार राम बहादुर स्वर्णकार ने बताया कि रविवार की दोपहर दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान ग्राहक बनकर आए दो बदमाश ने सोने के आभूषण दिखाने को कहा। देखने के दौरान ही जब तक हम कुछ समझ पाते एक लाख से अधिक का आभूषण लेकर बाइक से फरार हो गया। दुकानदार ने बताया इसकी जानकारी हथौड़ी थाने को दी गई है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष मोनू राय ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच की है, सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।

FRAS के विरोध में नौ अगस्त को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किया जाएगा डीएम का घेराव, फिर होगा कार्यो को ठप