Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

FRAS के विरोध में नौ अगस्त को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किया जाएगा डीएम का घेराव, फिर होगा कार्यो को ठप

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। FRAS के विरोध में नौ अगस्त को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किया जाएगा डीएम का घेराव। बिहार चिकित्सा एवम जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ, समस्तीपुर की सामान्य परिषद की बैठक का आयोजन अवलेश कुमारी की अध्यक्षता में हुई। संचालन जिला मंत्री राजीव रंजन के द्वारा किया गया।

बैठक में सामान्य काम में बदले सामान्य वेतन, 4 माह से लंबित मानदेय और वेतन का भुगतान , FRAS से पहले सभी तरह के स्वास्थ्य केंद्र पर मूलभूत सुविधा जैसे भवन, बिजीली, शौचालय आदि की सुविधा उपलब्ध करवाना, CHO का पद सृजन एव SHSB द्वारा मानदेय वृद्धि एव प्रोत्साहन राशि को मानदेय में समलित करने सहित सभी 10 सूत्री मांगो पर चर्चा की गई।

जिला मंत्री द्वारा बताया गया की कार्य बहिष्कार NHM कर्मियो द्वारा जारी रहेगा और अगर सरकार द्वारा इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई तो सम्पूर्ण कार्य बाधित किया जाएगा। जिला मंत्री ने अंत में बताया कि 9 अगस्त को अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर, FRAS सहित सभी संवर्ग के ज्वलंत समस्याओं के विरोध में बिहार राज्य अराज्यपत्रित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले राज्य के सभी जिलाधिकारी के समक्ष राज्य व्यापी प्रदर्शन किया जाएगा।

बैठक में लक्ष्मी कांत झा, पूर्व राज्यद्यक्ष महासंघ, अरुण कुमार सिंह पूर्व महामंत्री, राम सेवक महतो, दीपक कुमार सिंह सम्मानित अध्यक्ष, शशि रंजन, जिला सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संयोजक, रंजना कुमारी उपाध्यक्ष, रेखा कुमारी, सैलेंद्र कुमार, पूजा भारती, कुमार उत्कर्ष, अनीता कुमारी, नीलम कुमारी , लक्ष्मी कुमारी, विकास चंद्रा एवम मिथुन कुमार लेखापाल, अमानुलाह, मीनाक्षी, स्मिता, रवि, वीरेंद्र कुमार, सुमन कुमारी, ललिता कुमारी, सुधा कुमारी, संगीता कुमारी, प्रेमा कुमारी, महालक्ष्मी, पंकज माली, मनोज जटवा, संदीप जागिंड आदि में भाग लिया।

समस्तीपुर के मालीनगर आंगनबाड़ी केंद्र से दो बालिकाएं हुई गायब, मुसरीघरारी से बरामद