यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। बिहार विधानसभा में उठा दलसिंहसराय आरओबी का मुद्दा। उजियारपुर के विधायक आलोक कुमार मेहता ने गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से दलसिंहसराय के 32 नंबर गुमटी पर आर.ओ.बी का मुद्दा उठा कर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने कहा कि 08 माह पूर्व उनके कैबिनेट मंत्री रहते हुए दलसिंहसराय के 32 नंबर गुमटी पर प्रस्तावित ROB की स्वीकृति दी गई थी। उक्त रोड ओवर ब्रिज में तत्कालीन महागठबंधन की सरकार द्वारा 70% तथा केन्द्र सरकार द्वारा 30% की राशि की स्वीकृति दी गई थी।
उक्त रोड ओवर ब्रिज (R.O.B) के नही बनने से तीन प्रखंडों के लोगो, रोगियों, छात्र-छात्राओं और अन्य ट्रांसपोर्ट को आधा-आधा घंटा तक लगातार अवरोधित यात्रा करनी पड़ती है। अतः जनहित में उसका कार्यारंभ अतिशीघ्र कराने की मांग स्थानीय विधायक ने बिहार विधानसभा में सरकार से की है। इस आशय की जानकारी जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस को दी है l
समस्तीपुर में 10 अगस्त से चलेगा सर्वजन दवा सेवन, फाइलेरिया का होगा रोकथाम